जरुरतमंद महिला की मदद को आगे आए सुमेश सोनी, घर की दीवार बनवाने का दिया आश्वासन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस सांडों ने लड़ाई दौरान वार्ड नंबर 4 में पड़ते मोहल्ला गौतम नगर में रहती एक महिला के घर की दीवार तोड़ दी थी तथा घर के भीतर में नुकसान किया था। आर्थिक तौर से कमजोर महिला घर की मरम्मत करवाने में असमर्थ थी तथा उनकी मदद को हाथ बढ़ाते हुए समाज सेवी सुमेश सोनी ने यह बीड़ा उठाया और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुमेश सोनी ने कहा कि वार्ड के जरुरतमंद लोगों की मदद करना उनका ही नहीं बल्कि प्रत्येक वार्डवासी का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि गत दिवस मोहल्ले में दो सांड लड़ पड़े थे तथा उन्होंने लड़ते हुए महिला के घर की दीवार तोड़ दी थी तथा घर के भीतर भी नुकसान किया था। इस बात का पता चलते ही उन्होंने जहां दीवार बनवाने का कार्य शुरु करवाया वहीं उन्हें और मदद देने का भी भरोसा दिया है।

Advertisements

सर्दी का मौसम होने के कारण एवं इनके बच्चे छोटे होने के चलते परिवार के सदस्य परेशानी से गुजर रहे थे तथा यह कार्य करवाकर उन्होंने किसी पर कोई एहसान नहीं किया है बल्कि मानवता के प्रति अपने फर्ज का निर्वाह किया है। इस दौरान महिला ने सुमेश सोनी एवं उन्हें मदद का आश्वासन देने पहुंचे अन्य मोहल्ला निवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा प्रधान गौतम नगर वैल्फेयर सोसायटी, वरिंदर दत्त वैद्य, शाम लाल, राजू टैरी, बौबी, मोहन साब, दिनेश दत्ता, गौतम नगर गली न-2, वार्ड न-4, राम निरंजन सिंह, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here