पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दृष्टिगत जिले में आदर्श आचार संहिता लागू

चंबा (द स्टैलर न्यूज़)। आगामी 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद चंबा जिला की सभी पंचायतों में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।

Advertisements

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के दृष्टिगत यह आदर्श आचार संहिता लागू हुई है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा आवासीय आयुक्त किलाड़, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के अलावा जिला के सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों और विभिन्न विभागों के प्रमुखों को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here