युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलकूद मुकाबलों की अहम भूमिका: एडवोकेट बेदी

village-saleran-navdeep-bedi-hoshiarpur-news

-गांव का खेल मैदान किया शहीद प्रीतम सिंह के नाम को समर्पित-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। खेलकूद प्रतियोगिताएं जहां नौजवानों को नशों और अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रखतीं हैं वहीं नौजवानों को बेहतर सेहत और स्वस्थ मन भी प्रदान करती हैं। खेलों को समर्पित नौजवान अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होता है और उसमें अपने दम पर कामयाबी हासिल करने की प्रावृत्ती उत्पन्न होती है। सेहतमंद और स्वस्थ मन रखने वाला नौजवान ही देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकता है। उक्त विचार भाजपा देहाती

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

मंडल होशियारपुर के मंडल अध्यक्ष व गांव सलेरन के सरपंच एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी ने गांव सलेरन के बुजुर्गों व शहीद प्रीतम सिंह के परिवार के सदस्यों के हाथों से गांव में क्रि केट टूर्नामैंट का आगाज करवाते हुए कहे। इस मौके पर बेदी ने अपने गांव के खेल मैदान का नामकरण गांव से संबंधित शहीद प्रीतम सिंह के नाम पर किया। बेदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई लडऩे वाले शहीद प्रीतम सिंह इस गांव से संबंधित हैं यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि शहीद प्रीतम सिंह जैसे देशभक्तों की कुर्बानियों से हमें आजादी मिली है और अब हमारा यह दायित्तव बनता है कि इस आजादी को हम संभालें। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि

नशों और अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। इस मौके पर आत्मा सिंह, कश्मीर सिंह, अमरीक सिंह, जसपाल, हरजिंदर सिंह मान, राजबीर मान, सोनू, राजू, प्रेम मान, गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, किशन सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here