जिला कल्चरल और लिटरेरी सोसायटी ने चार साहिबज़ादों की अतुल शहादत को किया याद

जालंधर, 26 दिसंबर: ज़िला कल्चरल और लिटरेरी सोसायटी ने शनिवार को दसवें सिख गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार साहिबज़ादों की अतुलनीय शहादत की याद में विरसा व्यवहार में एक समागम करवाया गया।

Advertisements

और ज्यादा जानकारी देते हुए जीओजी जालंधर के प्रमुख मेजर जनरल (सेवामुक्त) बलविन्दर सिंह ने बताया कि यह प्रोग्राम चार साहिबज़ादों को श्रद्धांजलि भेंट करने और उनकी अतुल शहादत के प्रति जागरूक करने के लिए करवाया गया, जिन्होंने न्याय और धर्म की रक्षा के लिए अपने, जीवन को बलिदान कर दिया ।

उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में चार साहिबज़ादों द्वारा किए गए बलिदान हमें अधर्म के विरुद्ध लड़ने में विश्वास रखने के लिए प्रेरित करती हैं।

                बलविन्दर सिंह, जोकि सोसायटी के कार्यकारी मैंबर भी हैं, ने कहा कि यह बहुत दुखद बात है कि बहुत से भारतीय बलिदान के महत्व को भूल गए हैं और इन घटनाओं को पंजाब के अलावा बाहर कहीं स्कूलों की इतिहास की किताबों में स्थान नहीं मिला। इस अवसर पर सैक्ट्री विरसा व्यवहार कैप्टन आई एस धामी और अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here