कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा को ईडी ने किया गिरफ्तार

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी छोडक़र हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक सुखपाल खैहरा को साल 2015 के ड्रग स्मगलिंग के एक मामले को लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने जालंधर में गिरफ्तार किया है। इसी मामले को लेकर जारी पूछताछ के दौरान सुखपाल खैहरा को गिरफ्तार किया गया है। साल 2015 में पंजाब के फाजिल्का के एक ड्रग तस्करी से जुड़े मामले में सुखपाल खैहरा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। जिनकी जांच ईडी के द्वारा की जा रही है और इसी मामले में सुखपाल खैहरा पर कार्रवाई की गई है।

Advertisements

बता दें कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) एक सरकारी जांच एजेंसी है जो मनी लॉन्ड्रिंग और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानि फेमा से जुड़े मामलों को देखती है। भारत में आर्थिक कानूनों का पालन करवाना और आर्थिक अपराधों से निबटने का काम ईडी के जिम्मे होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here