सदा बहार अमर फनकार मोहम्मद रफी के जन्म दिवस पर हुआ विशेष संगीत समागम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मोहम्मद रफी कलचरल एंड चैरीटेबल सोसायटी होशियारपुर (पंजाब) क तरफ से स्थानीय बाली अस्पताल में दरवेश फनकार तथा संत पुरुष जनाब मुहम्द रफी साहिब का जन्म दिवस समागम तथा विशेष संगितमय शाम का आयोजन किया गया। रफी साहिब के 96वें मुबारक जन्म दिवस समागम में सीमित संख्या में गणमान्य शहरी, संगीत प्रेमी तथा कलाकार शामिल हुए। कोविड -19 (कोरोना महामारी) से बचाव के नियमों, हिदयातों तथा सावधानियों की इस अवसर पर पालना की गई। पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेल्पमैंट कार्पोरेशन के सीनीयर वाईस चेयरमैन ब्रह्मशंकर जिम्पा इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि थे। समूह सोसायटी सदस्यों की तरफ से मुख्य मेहमान समेत सभी गणमान्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान सहित विशेष मेहमानों की तरफ से शमां रौशन करके प्रभावशाली समागम का शुभारम्भ किया गया।

Advertisements

सोसायटी के संस्थापक प्रधान गुलज़ार सिंह कालकट ने संगीत जगत के महानतम फनकार तथा युग पुरुष मुहम्द रफी साहिब के 96वें पवित्र जन्म दिवस की बधाई दी। उन्होने मुहम्द रफी साहिब के जीवन तथा गौरवमई संगीतमय सफर पर रौशनी डाली। श्री कालकट ने मुख्य मेहमान तथा समूह हाजऱीन का स्वागत किया। इसके साथ ही संगीतमय शाम की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर प्रो. अमन, नील कमल माहिलपुरी, बलराज, प्रो. नरिन्द्र पुखराज, रमेश सिंह चांद, अवतार सिंह संधु, डा. विजय शर्मा तथा मनजिन्द्र आदि फनकारों ने सदा बहार नगमें पेश करके समागम को रफीमय बना दिया तथा संगीत को बुलंदी प्रदान की। उर्दु अदब के नामवर शायर जनाब कशिश होशियारपुरी ने रफी साहिब की याद को सम्र्पित भाव पूर्ण रचनाऐं पेश करके समां बांध दिया तथा श्रोताओं की दाद हासिल की।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ब्रह्मशंकर जिम्पा ( पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेल्पमैंट कार्पोरेशन के सीनीयर वाईस चेयरमैन) ने समागम को संबोधित करते हुए कहा मुहम्मद रफी जैसे मुकम्ल फनकार संसार में सदीयों बाद पैदा होते हैं तथा धरती की फिजायों में मधुर रस भर कर धरती को गुलज़ार कर देते हैं। श्री जिम्पा ने कहा कि मुहम्द रफी ने संगीत की हर विद्या को सम्पूर्णता प्रदान करके दुनिया को संगीत का अनमोल खजाना दिया है। इस अवसर पर रेंज अफसर जगजीवन लाल, फिल्म कलाकार नीटू पंधेर, राजीव तलवाड़, डा. हरजिन्द्र सिंह ओबराये, जतिन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, हमराज, अशोक पुरी, अमृत लाल, अमरप्रीत सिंह टाटरा, अवतार सिंह संधु आदि गण्मान्य विशेष तौर पर उपस्थित थे। डा. ज़मील बाली चेयरमैन ने मुख्य अतिथि तथा समूह हाजऱीन का धन्यवाद किया। डा. बाली ने विशेष करके कोविड-19 से बचाव संबंधी जागरुक करते हुए विशेष जानकारी दी तथा कोरोना महामारी से बचाव के नियमों तथा सावधानियों के बारे प्रेरणा दी। सोसाईटी की तरफ से मुख्यातिथि तथा विशेष मेहमानों को यादगारी चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here