ओहरी चौथी बार पीएमआरए के अध्यक्ष व मेहता 15वीं बार महासचिव नियुक्त, सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पीएमआरए होशियारपुर यूनिट के वार्षिक चुनाव संबंधी एक विशेष बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष मानव कपूर की अध्यक्षता हुई। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से गिरीश ओहरी को चौथी बार प्रधान पद की तथा मेहता को 15वीं बार महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी।

Advertisements

इसके अलावा अजीत सिंह सैनी व गुरनीत सिंह लांबा को उपाध्यक्ष, जगदीप सिंह व मनीश दुग्गल को संयुक्त सचिव, वरुण शर्मा को कोषाध्यक्ष व संदीप चौधरी को स्टेट ईसी के तौर पर नियुक्त किया गया। यूनियन के वरिष्ठ सदस्य बलराम पराशर को यूनिट निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई, जोकि पहले भी इसी पद पर सेवाएं प्रदान कर रहे थे।

चुनाव संपन्न होने उपरांत सभी का धन्यवाद करते हुए प्रधान गिरीश ओहरी ने कहा कि फार्मा इंडस्ट्री देश के विकास एवं आर्थिकता को मजबूत बनाने में अहम योगदान डालने के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। इसमें एम.आर भाईयों का विशेष योगदान है, जो कड़ी मेहनत से इस इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। इसलिए इनके हकों की रक्षा के लिए यूनियन सदैव प्रयासरत रहती है तथा रहेगी। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वह यूनियन के सिद्धांतों का पालन करें कार्य संबंधी किसी भी समस्या के निवारण हेतु यूनियन से संपर्क करें।

इस अवसर पर सोम कौंडल, अंशुल शर्मा, अतुल कालिया, प्रवीण कुमार, स्पर्श शर्मा, गौरव शर्मा, आशीष शर्मा व रोहित शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here