पूर्व डीजीपी सरबजीत सिंह के घर में लगी आग, लाखों का नुकसान, जांच शुरू

हिमाचल (द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल प्रदेश के उपमंडल करसोग के चिंदी गांव के समीप बखरास वाएधार में गत रात्रि पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी रहे सरबजीत सिंह के फार्म हाउस में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व डीजीपी के कुछ परिवारिक सदस्य आग लगने के समय उनके घर में मौजूद थे और अचानक देखते ही देखते आग लग गई। गनीमत रही कि घर में मौजूद सभी लोग समय रहते घर से बाहर आ गए लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि घर में पड़ा लाखों का सामान जल कर राख हो गया।

Advertisements

बताया जा रहा है कि अगर फायरब्रिगेड की गाड़ी समय रहते वहां पहुंच जाती तो नुकसान होने से बचाया जा सकता था। इस मौके पर थाना करसोग के जवान भी मौके पर पहुंचे। वहीं, एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पीडि़त परिवार को तुरंत राहत देने के लिए 10,हजार रुपये सहायता के तौर पर प्रदान किए गए हैं। इस संबंधी डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर व थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने कहा कि घर में आग कैसे लगी सि संबंधी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here