सेना भर्ती परीक्षा के लिए 400 युवाओं ने नर्सरी ग्राउंड में किया अभ्यास

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय सेना की भर्ती में प्रवेश परीक्षा जोकि 4 जनवरी 2021 को जालंधर शहर में होने वाली है, में भाग लेने से पूर्व करीब 400 नौजवानों ने भाग लेने से पूर्व लगभग 400 नवयुवक आखिरी अभ्यास हेतु आज नर्सरी ग्राउंड में उपस्थित हुए। उनको प्रोत्साहित करने हेतु हलका विधायक दसूहा अरुण डोगरा नवयुवकों से मुखातिब हुए। विधायक ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन उमेश शर्मा का आभार व्यक्त किया जो अपने नेतृत्व में युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। हल्का विधायक दसूहा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो अपने कदमों की काबलियत पर विश्वास रखते है वो ही अकसर अपनी मंजिल तक पहुंचा करते है।

Advertisements

उन्होंने कहा की मेरा सौभाग्य है कि मुझे उस क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है जिसकी मिट्टी ने अपने देश की आन बान और शान की रक्षा करने वाले अनगिनत देशसेवकों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि मै देश के लिए शहीद होने वाले सिपाहियों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। और नमन करता हूं ऐसे वीरों के अभिभावकों को जिनकी परवरिश आज भी नवयुवकों को देश सेवा हेतु भारतीय सेना में परवेश करने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर सरपंच राम प्रसाद, पार्षद मुनीश चड्डा, पार्षद सनी अरोड़ा, पार्षद पवन शर्मा, पार्षद कलावती, पार्षद परमिंदर कौर, पार्षद बॉबी, डा. रविन्द्र, मनु शर्मा, सरपंच कुलदीप आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here