साईंस प्रदर्शनी में चौहाल स्कूल ने जमाई धाक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल घंटाघर में आयोजित ब्लाक होशियारपुर-2 की साईंस प्रदर्शनी में सरकारी सीनीयर सकैंडरी स्कूल चोहाल ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सैकंडरी मुकावलों में थीम वेस्ट मैनेजमैंट में चोहाल स्कूल की इमरनप्रीत कौर व अनिता ने पहला स्थान प्राप्त किया तो थीम एग्रीकलचर एंड फारमिंग में गगनदीप सिंह व आकाशदीप ने पहला तथा थीम हैल्थ एंड क्लीनीनेस में पुष्भिंदर कौर व कुनाल भारद्वाज ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा मिडल बर्ग में साईंस माडल में अनुराग, गुरलीन कौर व पूनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैथ माडल में गुरप्रीत कौर व मनीश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । सैकेंडरी बर्ग के क्विज मुकावले में बनिशा व गौरव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

इसी प्रकार मैथ माडल में नेहा व सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों के साथ उनके गाईड टीचर के तौर पर लवजिंदर सिंह, पूनम विर्दी, अशोक कालिया, रितु वर्मा, राजीव कुमार, सुनील कुमार, रछपाल सिंह, नरेश वशिष्ट व जसप्रीत कौर ने भाग लिया। आज स्कूल पहुंचने पर प्रिंसीपल इंदिरा रानी ने विजेता बच्चों व उनके गाईड अध्यापकों की सराहना करते कहा कि पिछले कुछ वर्षो से चोहाल स्कूल ने हर क्षेत्र में अपनी धाक जमाई है। इसके लिए पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है। उन्होने कहा कि बच्चों ने अपने स्तर पर साईंस व मैथ जैसे विषयों पर अपनी कमांड वना कर इन विषयों को आसान वना दिया है।

इस मौके पर लैक्चरार संदीप सूद, बलविंदर कौर, शशी वाला, रजनी, आकाशदीप कौर, कंबलदीप कौर, सुनीता, पुलकिता शर्मा, इंदू वाला, परमजीत कौर, दलजीत कौर, बलवीर कुमार, रजनीश डडवाल, जगदीप कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here