अकाली दल (बीसी विंग) ने पंजाब सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की मौजूदा सरकार ने पंजाब के दलित व पिछड़े वर्गों को पिछली अकाली-भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही सहूलतों को बंद करने के खिलाफ शिरोमणी अकाली दल के प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देशों के तहत होशियारपुर में महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा चौंक पर अकाली दल के बीसी विंग की तरफ से रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कड़े शब्दों में सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर दलित और पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों के वजीफे राशियों, गरीब परिवारों के नीले कार्ड, बिजली के बिलों में कटौती, स्कूलों की फीस माफी की मांगे पूरी न की गई तो शिरोमणी अकाली दल व एक-एक वर्कर पंजाब व पंजाबियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा।

Advertisements

इस मौके पर शिरोमणी कमेटी के महासचिव एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह बंटी चग्गरां, यूथ अकाली दल कोर कमेटी मैंबर रणधीर सिंह भारज, सर्कल प्रधान मनमोहन सिंह चावला, पार्षद बिक्रमजीत सिंह कलसी, पार्षद रूप लाल थापर, बलराज सिंह चौहान, हरजीत सिंह मठारू, हरजिंदर सिंह विरदी, परविंदर सिंह सरपंच, हरदीप सिंह डोला, मनदीप सिंह पनेसर, सुरजीत सिंह पंडोरी व अवतार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here