उद्योग मंत्री ने पटेल नगर वैलफेयर सोसायटी को विकास कार्यों हेतु सौंपा 1 लाख रुपए का चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय पटेल नगर वैलफेयर सोसायटी, टांडा बाइपास रोड को एक लाख रुपए के अनुदान का चैक सौंपा जोकि सोसायटी की तरफ से कालोनी का मुख्य गेट, पार्क में बैंच, डस्टबीन और पौधे लगाने पर ख़र्च की जाएगी। कैबिनेट अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार विकास कार्यों के लिए ज़रूरी ग्रांट जारी करने के लिए वचनबद्ध है जिसके अंतर्गत विभिन्न समाज सेवीं संस्थाओं, सभाओं और सोसायटियों को समय-समय पर अलग-अलग कार्यों के लिए ग्रांट जारी की जा रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं है और सरकार की तरफ से ज़रूरत पडऩे पर सामाजिक कार्यों में लगीं सोसायटियों की हर संभव मदद की जायेगी।

Advertisements

इस मौके पर दूसरों के अलावा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा,पटेल नगर वैलफेयर सोसायटी के प्रधान मास्टर गुरदीप सिंह कलेर, सचिव अमोलक राम सैनी, जनरल सचिव तेजिन्दर सिंह, ठेकेदार दौलत सिंह, मास्टर हरजीत सिंह और अश्वनी शर्मा, संयुक्त सचिव रणजीत सिंह कलेर, दिलासा राम राठौड़, सुखविन्दर कौर, सुरिन्दर सैनी, अंजना मिश्रा, मनविन्दर कौर, रणजीत कौर किरण, राज रानी शर्मा, जसवीर कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here