जिला बिलासपुर में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 47 स्वास्थ्य संस्थानों पर ड्राई रन: डा. दरोच

बिलासपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि आज जिला बिलासपुर में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 47 स्वास्थ्य संस्थानों /स्कूलों में ड्राई रन किया गया, इसमें हर बूथ पर 5-5 लोगों की टीम का योगदान रहा। उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार पर बैक्सीनेशन आफिसर-1 होमगार्ड/पुलिस का एक सदस्य की तैनाती रही जिसमें रोगी का पहचान पत्र जांच पडताल करके बेटिंग रुम में 2 गज की दूरी पर अपनी बारी का इन्तजार करने तक बैठाया गया तथा बारी-बारी से टीकाकरण कमरे में टीकाकरण के लिए भेजा गया जहां दूसरे बैक्सीनेशन आफिसर ने कोविड ऐप पर उसकी पूरी जानकारी अपलोड की। जानकारी सही पाए जाने पर उसे बैक्सीनेटर आफिसर के पास टीकाकरण के लिए भेजा गया, जहां पर बैक्सीनेटर आफिसर ने कोविड-19 का टीका लगाया और उसे टीके के बारे में पूरी जानकारी दी तथा निगरानी कमरें में भेज दिया जहां उसे आधे घण्टे के लिए बैक्सीनेशन आफिसर की निगरानी में रखा गया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि प्रतिकुल प्रभाव (एडबरस इफैक्ट) न होने के कारण उनको भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि उसके बाद चैथे बैक्सीनेशन आफिसर के द्वारा टीके की दूसरी खुराक प्रक्रिया की जानकारी दी तथा उचित सलाह दी गई।उन्होंने बताया कि इस दौरान 5-5 हैल्थ केयर बर्कर (लाभार्थी) का टीकारण सम्बन्धी ड्राई रन किया गया। प्रतिकुल प्रभाव (एडबरस इफैक्ट) जैसी परिस्थिति से निपटने के लिए एईएफआई कीट की व्यवस्था सभी स्थानों पर की गई थी तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए 108 की तैनाती भी की गई थी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, खण्डों से खंड चिकित्सा अधिकारी तथा खंडों से पुरुष व महिला पर्यवेक्षको ने अपने-अपने स्थानों का निरिक्षण किया। जिले में शुरु में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन बर्कर को इस टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा उसके बाद पुलिस व अन्य विभागों के फ्रंटलाइन बर्कर का टीकाकरण होगा तथा बाद में सरकार के आदेशों के अनुसार टीकाकरण अभियान को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर कोविड टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here