सचखंड वासी संत बाबा चरण सिंह की याद में धार्मिक समारोह आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गांव भीखोवाल में स्थित गुरुद्वारा दुखनिवारण श्री गुरु नानक चरण सर धन-धन ब्रहम ज्ञानी सचखंड वासी संत बाबा चरण सिंह की पवित्र याद में तीन दिवसीय समारोह करवाया गया गुरुद्वारा साहिब के भाई संतोख सिंह,भाई अवतार सिंह, भाई हरपाल सिंह आदि प्रबंधकों ने बताया कि धार्मिक समारोह का शुभारंभ 51 श्री अखंड पाठों के भोग उपरांत हुआ जिसकी सभी प्रारंभिक धार्मिक रस्में हजूरी रागी ज्ञानी हजारा सिंह जी ने बोले सो निहाल संत श्री अकाल के जयकारों से गूंज के माध्यम से अदा की।

Advertisements

इस अवसर पर ज्ञानी हजारा सिंह, सरदारा सिंह, अमरजीत सिंह, बलजीत सिंह,जसवंत सिंह और अन्य कई शामिल हुए प्रबंधक ने बताया कि धन-धन ब्रह्मज्ञानी सचखंड निवासी संत बाबा चरण सिंह जी भिखोवाल वालों की याद में अमृत वेले आसा की वार का कीर्तन हजूरी रागी ज्ञानी हजारा सिंह की ओर से किया जाएगा उसके उपरांत श्री अखंड पाठ साहिब और श्री सुखमणि साहिब के पाठ के भोग उपरांत विशाल दीवान में प्रसिद्ध रागी और कथा वाचक गुरबाणी गाथा तथा सचखंड वासी बाबा चरण सिंह जी की गाथा पर प्रकाश डालकर उपस्थित संगत को निहाल कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here