युवा वर्ग का समाज सेवी कार्यों से जुडऩा सराहनीय कदम: संजीव अरोड़ा


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): भारत विकास परिषद की तरफ से प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में मानव सेवी कार्यों के तहत 4 परिवारों को राशन भेंट किया गया। इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता होती है कि आज के युवा भी मानव सेवी कार्यों में आगे आ रहे हैं और भारत विकास परिषद का हिस्सा बनने हेतु कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरमनजीत कौर ढिल्लो व तुषार मक्कड़ ने इस नेक कार्य में सराहनीय योगदान डाला है, जिसके लिए उनके इस प्रयास को जितना सराहा जाए कम है। संजीव अरोड़ा ने युवाओं से  अपील की कि वह इस प्रकार के मानव सेवा कार्यों से जुड़ें और किसी न किसी संस्था का हिस्सा बनकर इसे आगे बढ़ाएं। इस दौरान मौके पर मौजूद युवाओं ढिल्लो व मक्कड़ ने संस्था को आश्वस्त किया कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे।

Advertisements

इस अवसर पर सचिव राजिंदर मोदगिल ने युवाओं को भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया और भविष्य में लगाए जाने वाले प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरुकता हेतु समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर अन्यों के अलावा आर्टिटेक्ट एच.के. नकड़ा, दविंदर अरोड़ा, रविंदर भाटिया, तरसेम मोदगिल, कुलवंत सिंह पसरीचा, राज कुमार, कुलविंदर सिंह सचदेवा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here