प्रशासन की मनाही के बावजूद गट्टू डोर बेचने वाले दुकानदारों पर हो कार्रवाई: दुकानदार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हमारी दो पल की पतंगबाजी की खुशियां किसी बेजूबान लिए खतरा हो सकती है। इसलिए अपनी खुशियों की चाह में दूसरों की जिंदगी दाव पर न लगाएं क्योंकि, हमें इस बात को समझना होगा कि जिस प्रकार हम खुद का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार बेजूबान जानवरों और पक्षियों का भी ध्यान रखें। उक्त बात सब्जी मंडी में मौजूद दुकानदारों ने व्यक्त की जब एक पेड़ पर गत रात्रि से लटक रहे एक परिंदे को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया। दुकानदारों ने कहा कि अगर हम इस नाजुक समय में इनके लिए कुछ कर सकते हैं तो वह है इनकी मदद। दूसरे लोगों के साथ-साथ इन पशु-पक्षियों की जिंदगीयां भी हमारी तरह ही कीमती हैं। इसलिए हमारा जागरूक होकर चाइना एवं प्लास्टिक की डोर का बहिष्कार करना ही हमारे द्वारा बेजूबानों को दिए जा रहे घाव और दुख पर मरमह होगा।

Advertisements

जानकारी अनुसार आज 22 जनवरी को सब्जी मंडी होशियारपुर में चाइना डोर में फंसा एक कौआ जिसे बाबा विकास कुमार व उनके साथियों राकेश कुमार और धर्मपाल रिम्पी ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ से नीचे उतारा और उसे मरहम लगाया। जानकारी देते हुए स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह कौआ गत रात्रि से इस पेड़ पर लटक रहा था जिसे आज जब सुबह वह दुकान पर आए तो देखा कि कई पक्षी सुबह से ही शोर मचा रहे थे जिनकी आवाज सुनकर उन्होंने देखा कि पेड़ पर कौआ लटक रहा था। जिसकी मदद के लिए बाबा विकास कुमार तथा उनके साथी गए। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ से नीचे उतारा गया। दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन की मनाही के बावजूद भी गट्टू डोर बेचने वाले बाज नहीं आ रहे हैं इसलिए प्रशासन को चाहिए कि जो पाबंदी के बावजूद भी कानून का उल्लंघन कर रहा है उन गट्टू डोर बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए। दुकानदारों ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह जागरूक हों और चाइना एवं प्लास्टिक की डोर का इस्तेमाल करना बंद करें ताकि इन बेजूबानों की जान बचाई जा सके और प्रशासन भी इन डोरों को बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई तेज करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here