पौधारोपण तक ही सीमित न रहे, पौधों की देखभाल को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विक्रम एनक्लेव में तंदरुस्त पंजाब मुहिम के तहत कैबिनेटमंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने विखरम एनक्लेव में पौधारोपण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि बरसात के दिन प्रकृति के विकास और पोषण के दिन होते हैं और इन दिनों में वन संपदा और पेड़ पौधे तेजी के साथ बढ़ते और फूलते फूलते हैं। इसलिए इन दिनों में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हवा और पानी शुद्ध होगा तभी हम स्वस्थ्य जीवन शैली को अपना सकेंगे।

Advertisements

विक्रम एनक्लेव में तंदरुस्त पंजाब के तहत किया पौधारोपण, दिया शुद्ध वातावरण और शुद्ध पानी का संदेश

कैबिनेट मंत्री ने कालोनी निवासियों को पौधे लगाने ही नहीं बल्कि उनकी बच्चों की तरह देखभाल करने की भा प्रेरणा की ताकि वे बिना किसी नुकसान के बड़े हो सकें। ऐसा होने पर ही पौधे, पेड़ बन सकेंगे और वातावरण को साफ रखने में बहुमूल्य योगदान डाल पाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा भी शुद्ध वातावरण एवं शुद्ध पानी के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत तंदरुस्त पंजाब योजना शुरु करके पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश को हराभरा एवं साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया है। इस दौरान उन्होंने मोहल्ला निवासियों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर डी.एफ.ओ. सुरजीत सिंह सहोता, पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा, सुरिंदरपाल सिद्धू, कुलविंदर सिंह हुंदल, कमलजीत कटारिया, सुदर्शन धीर, कृष्ण सैनी निक्का, प्रदीप कुमार, डा. कुलदीप सिंह, नंबरदार हरभजन सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, जय प्रकाश शर्मा, अशोक शर्मा, अशोक मेहरा, अशोक सूद हैप्पी, जगतार सिंह, गुरदीप कटोच, अनिल माथुर, गिद्धा जी, मनजीत नरुला, एच.एस. सोढी, लेखराज, रणजीत सिंह, त्रेहन जी, गगनदीप, झम्मट जी एवं सतपाल सहित अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here