अरुणा चौधरी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटियों को दी बधाई

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य की बेटियों को बधाई दी और उनकी अच्छी सेहत की कामना की। अपने संदेश में कैबिनेट मंत्री ने राज्य की बेटियों से अपील की कि वे यह दिन रूढि़वादी मानसिकता के आगे न झुकने के दृढ़ संकल्प के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि आज के समाज में असमानता और भेदभाव के खि़लाफ़ जागरूकता फैलाने के संदेश के साथ हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। यह दिवस लड़कियों को अपने जीवन में पेश सामाजिक भेदभाव और शोषण के खि़लाफ़ लडऩे का न्योता देता है।

Advertisements

इस दिन की महत्ता को समझते हुए अरुणा चौधरी ने कहा कि पंजाब सरकार ने लडक़ों की लोहड़ी मनाने की रूढि़बद्ध धारणा को तोड़ते हुए राज्य भर में बेटियों की लोहड़ी मनाने का फ़ैसला किया है और इस साल राज्य की तकरीबन 1.5 लाख नवजात बेटियों की लोहड़ी मनायी जा रही है, जिस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ओर से बेटियों के माता-पिता को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने बेटियों की ऑनलाइन शिक्षा में मदद करने के लिए बारहवीं कक्षा की 86,915 छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन मुहैया किये हैं। राज्य सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण और पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय इकाईयों के चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है जिससे उनका सशक्तिकरण यकीनी बनाया जा सके। इसके अलावा सरकारी बसों में सभी महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत छूट देने का फ़ैसला भी जल्द लागू किया जाऐगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here