सीमा सुरक्षा बल ने हर्षोल्लास से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राकेश अस्थाना, महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि महोदय ने देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया तथा सीमा सुरक्षा बल की ओर से सभी सीमा प्रहरीयों एवं उनके परिवारजनों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के वीर जवान देश की सरहद की सुरक्षा अपनी इमानदारी के साथ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन हर्ष उल्हास के साथ-साथ भारत उनक वीरों और देश भक्तों को स्मरण एवं नमन करने का भी है। इस दौरान महोदय ने संयुक्त जांच चौकी, अटारी में आयोजित विशेष रिट्रीट सेरेमनी परेड में बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी ली तथा परेड के अंत में महोदय ने गार्ड को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसी उपलक्ष्य में बीएसएफ ने जालंधर में भी ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here