मां भारती सेवा सोसायटी का अनाथालय एवं वृद्ध आश्रम में दूध सेवा प्रारंभ करना सराहनीय कार्य: जिलाधीश अनिंदिता मित्रा

manish gupta photo copyहोशियारपुर, 3 अक्टूबर: मां भारती सेवा सोसायटी की तरफ से अध्यक्ष इंजी. मनीष गुप्ता की अगुवाई एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव नरेश कुमार गुप्ता की प्रेरणा से एवं जिलाधीश की देखरेख में राम कालोनी कैंप स्थित अनाथालय एवं वृद्ध आश्रम में रोजाना शाम के समय दूध वितरण की सेवा प्रारंभ की गई। मुहिम का शुभारंभ जिलाधीश अनिंदिता मित्रा ने विशेष तौर से आश्रम में पहुंच कर किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम में रह रहे बुजुर्गों एवं बच्चों से भेंटवार्ता भी की और उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने बुजुर्गों एवं बच्चों को आश्वस्त किया कि आश्रम में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने सोसायटी द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस सेवा से बच्चों एवं बुजुर्गों को काफी लाभ मिलेगा। जिलाधीश ने सोसायटी के सदस्यों को इस मुहिम को निरंजर जारी रखने की प्रेरणा की। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष इंजी. मनीष गुप्ता ने उक्त मुहिम शुरू करने संबंधी विस्तृत जानकरी दी और जिलाधीश को आश्वस्त किया कि इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मुहिम के तहत सोसायटी के 2 सदस्य रोजाना आश्रम पहुंच कर बच्चों एवं बुजुर्गों को दूध वितरित किया करेंगे। इस मौके पर जिला रैडक्रास सचिव नरेश कुमार गुप्ता ने इंजी. मनीष गुप्ता एवं इनकी सोसायटी द्वारा किए जाते अन्य समाज सेवी कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर बिक्रम पटियाल, रोटेरियन भूपिंदर सिंह, विजय राणा, विपन मेहता, रोहित गुप्ता, वासुदेव पुरी, मुकेश कंवर, अरुण धीमान, अगम अबरोल, गौरव अरोड़ा, चावला जी एवं गौतम जी के अलावा एस.डी.ए. शिव गुप्ता व दीपक गुप्ता उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here