पंजाब की नहरों में 2 से 9 फरवरी तक पानी छोड़ने का प्रोग्राम जारी

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के जल स्रोत विभाग की तरफ से रबी की फसलों के लिए 2 से 9 फरवरी, 2021 तक नहरों में पानी छोड़ने का प्रोग्राम जारी किया गया है। सरहिन्द केनाल सिस्टम की नहरों-सिद्धवां ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिसत दोआब केनाल, पटियाला फीडर और अबोहर ब्रांच क्रमवार पहली, दूसरी, तीसरी, चैथी और पांचवी प्राथमिकता के आधार पर चलेंगी। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये जल स्रोत विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भाखड़ा मैन लाईन (बी.एम.ऐल.) की सीधी नहरों, जो ग्रुप ‘ए ’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी दिया जायेगा जबकि घग्गर लिंक और इसमें से निकलती नहरों जैसे घग्गर ब्रांच और पटियाला माइनर, जो ग्रुप ‘बीज’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचते पानी की सप्लाई दी जायेगी।

Advertisements

प्रवक्ता ने आगे बताया कि हरीके सिस्टम के ग्रुप ‘ए’ की नहरों को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा और ग्रुप ‘बीज’ के रजबाहों को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि अप्पर बारी दोआब केनाल में से निकलती सभराओं ब्रांच को पहल के आधार पर पूरा पानी दिया जायेगा जबकि कसूर ब्रांच लोयर, मैन ब्रांच लोयर और लाहौर ब्रांच और इनके रजबाहों को क्रमवार बाकी बचता पानी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here