कोरोना वारियर: एसएसपी माहल ने कोविड का पहला टीका लगवाकर की मुहिम की शुरूआत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आज पुलिस अस्पताल में कोरोना महामारी दौरान फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में सेवा निभाने वाले सुरक्षा अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरन मुहिम की शुरूआत की गई। इस मौके पर एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल ने पहला टीका लगवाकर इस मुहिम की शुरूआत करवाई और उनके उत्साह ने अन्य कर्मचारियों में भी हौंसला भरा।

Advertisements

इस मौके पर एसएसपी माहल ने कहा कि डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता के प्रयासों से आज कोरोना महामारी दौरान प्रथम स्थल पर काम कर रहे पुलिस कर्मियों को भी वैक्सीन लगाई गई है ताकि वह भी कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह विशेष कैंप 5 दिनों के लिए लगाया गया है जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी और 28 दिनों बाद इसे रिपीट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here