महिला की रहस्यमयी मौत हत्या में तब्दील, पति गिरफ्तार

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। राजौरी जिले की जम्मू कश्मीर पुलिस ने करीब चार माह पहले रहस्यमय परिस्थितियों में एक महिला की मौत के संबंध में सुंदरबनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने साबूतों के आधार पर उसके पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements

16 नवंबर 2020 को सुंदरबनी कस्बे के वार्ड 4 निवासी शंकर शर्मा की पत्नी रूपक्षी शर्मा की रहस्यमय मौत के बारे में सूचना मिली थी। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत पूछताछ शुरू की और सुंदरबनी में शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के माध्यम से करवाया गया था जिसमे मृतक महिला के गले पर चोट के निशान मिले थे। एसएसपी राजौरी चंदन कोहली ने बताया कि एसडीपीओ नौशहरा जाकिर शाहीन मिर्जा और पुलिस स्टेशन ऑफिसर सुंदरबनी संजीव स्लाथिया की अगुवाई में एडिशनल एसपी नौशहरा गिरधारी लाल शर्मा की देखरेख में एक विशेष जांच दल गठित किया गया और मामले की जांच प्रोफेशनल तरीके से की गई।

जिससे जांच में संदेह की सुई पीड़ित के पति अर्थात् शंकर शर्मा की ओर मुड़ गई, जिसे हिरासत में लिया गया था जबकि मेडिकल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने के कारण महिला की मौत की पुष्टि की गई थी, जिसके बाद पीड़ित के पति को उसकी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने कहा की मृतक महिला के पति जो आरोपी है गिरफ्तार कर धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here