पीसीएस की परीक्षा में पंजाब में 5वां रैंक पाने वाली भावना भट्टी का किया सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। खेलों में स्थान प्राप्त करने वाली भावना भट्टी ने पीसीएस की परीक्षा में पूरे पंजाब में 5वां रैंक हासिल करके जिले तथा अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया है। होशियारपुर के इंडोर स्टेडियम से खेल मैदान में आने वाली भावना भट्टी का होशियारपुर पहुंचने पर खिलाडिय़ों व गणमान्यों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भावना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने पंजाब में पहली बार में ही अपनी परीक्षा को पास कर लिया और पंजाब में 5वां रैंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि अब वह मिलने वाली जिम्मेदारी को बाखूबी निभाएंगी।

Advertisements

इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनके पिता मोती लाल व माता कौशल्या देवी की तरफ से उन्हें पूर्ण सहयोग दिया गया है तथा इस मुकाम के लिए वह आज अपने अभिभावकों को श्रेय देती हैं। इस दौरान इंडोर स्टेडियम पहुंचने पर जहां पूर्व सांसद एवं बाक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान कमल चौधरी ने भावना का स्वागत किया वहीं, खिलाडिय़ों ने भी उन्हें पुष्प मालाएं पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बाक्सिंग कोच हरजंग सिंह, एथलेटिक्स कोच बलवीर सिंह, रैसलिंग कोच सनुज शर्मा, जुडो कोच जगमोहन कैंथ, बास्केटबाल कोच अमनदीप कौर, पंकज ठाकुर, रेनू, मनु, पवनदीप कौर, करन, विक्की, लक्की, प्रबलीन सिंह, आदित्या सहि अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here