इलैक्शन ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वालों पर होगी कार्रवाई: गुरप्रीत सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम होशियारपुर के वार्ड नंबर 21 से 30 तक के लिए चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों में से जो गैरहाजिर रहे हैं, उनके खिलाफ रिटर्निंग अधिकारी कम नायब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने गैरहाजिर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को एक अंतिम मौका देते हुए जल्द अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।

Advertisements

इसके लिए बकायदा नोटिस जारी करने के लिए समर्थ अधिकारी एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विकास और लोक सूचना अफसर को अनुपस्थित कर्मचारियों की सूचना भेज दी गई है, इसके बावजूद जो अधिकारी अथवा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर रिटर्निंग अधिकारी के पास रिपोर्ट नहीं करेंगे, उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके अलावा, ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा भी उनके संबंधित विभाग को की जाएगी। नायब तहसीलदार कम रिटर्निंग अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए उन्हें अपनी ड्यूटी पर हाजिर होने का अंतिम मौका दिया है।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की विभिन्न धाराओं में चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सजा का प्रावधान भी है। इस मौके पर. एआरओ डॉक्टर हरमंदीप सिंह , डॉक्टर किरणजीत कुमार, प्रिंसिपल धीरज वशिष्ठ, तरलोचन सिंह, अश्विनी दत्ता, भारत भूषण शर्मा, बरिंदर पटवारी, दीपक कुमार, चंद्र प्रकाश सैनी, चेतन कुमार, वरिंदर कुमार शर्मा, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, रजनीश कुमार गुलियानी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here