तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को करे…पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से निकाली गई दूसरी संध्या फेरी में सुनने को मिला। श्री केशो मंदिर से इस संध्या फेरी की शुरुआत की। जिसके आरम्भ में मंदिर प्रबंधकों, संतों व संगत द्वारा प्रभु का पूजन और नारियल फोड़ा गया। इस दौरान भक्तो की मीठी आवाजसे प्रभु का गुणगान किया। भजन मंडली प्रभु का गुणगान करते हुए श्री द्वारकाधीश मंदिर (पाले दा मंदिर) पहुंची वहीं पर मंदिर कमेटी द्वारा संगत के लिए चाय-पानी का इंतजाम किया गया व संधियाँ फेरी को आरती करके विराम दिया गया द्यसंस्थान के प्रवक्तता स्वामी सज्जनानंद जी ने बताया कि संस्थान, होशियारपुर शहर वासी व शहर की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रभु श्री राम की कथा जोकि श्री शक्ति मंदिर (केशो मंदिर) नई आबादी होशियारपुर में 20 मार्च से 24 मार्च तक की जाएगी।

Advertisements

जिसका समय शाम 7 से 10 रात्रि तक होगा। फेरियों में संगत ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और जगह-जगह पर संत समाज व संगत का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि श्री राम का नाम कल्याण करने वाला है। उन्होंने कहा कि विश्व विख्यात प्रज्ञाचक्षुसाध्वी सुश्री शचि भारती जी अपनी संत मंडली के साथ इस कथा का वाचन करेंगी। इस अवसर पर विशेष रूप से भारत भूषण वर्मा, गोपाल वर्मा, सुनील दत्त पराशर, आशुतोष शर्मा, सुदर्शन धीर, राकेश कुमार, नितिन गांधी,विकास सूद, सुनील जी, हरीश कुमार, साहिल शर्मा,मदन मोहन, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, सुरिन्दर बीटन ,पंकज बेदी, अभिषेक ऐरी, मनोज शर्मा, अश्विनी छोटा,संत समाज और भारी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here