जनरल कैटेगरी कमीशन व भलाई बोर्ड की मांग को लेकर श्री चमकौर साहिब में चल रही भूख हड़ताल में बैठे होशियारपुर के प्रतिनिधि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनरल कैटेगरी कमीशन तथा भलाई बोर्ड बनाने की मांग को लेकर जनरल कैटेगरी वेलफेयर फेडरेशन द्वारा श्री चमकौर साहिब में की जा रही भूख हड़ताल के 24वें दिन होशियारपुर के जिला प्रधान कपिल देव पराशर, शिवकुमार, कृष्ण कुमार अरोड़ा, रमाकांत तथा सुरेंद्र कुमार सैनी भूख हड़ताल पर बैठे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जनरल कैटेगरी कमीशन तथा भलाई बोर्ड बनाने की मांग को लगातार नजरअंदाज कर रही है। मुख्यमंत्री केवल आश्वासन देकर ही समय व्यतीत कर रहे हैं, लेकिन इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। जिसके चलते जनरल वर्ग में बेचैनी पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जनरल वर्ग के बच्चों को अपना भविष्य धुंधला नजर आ रहा है। जिसके चलते वह विदेशों का रुख कर रहे हैं।

Advertisements

उनके पीछे उनके माता-पिता का दुख-दर्द सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी जनरल वर्ग को उनके अधिकार नहीं दिए जा रहे। अगर न्यायालय द्वारा जनरल वर्ग को कुछ लाभ मिले भी तो राजनेताओं ने संसद में संविधानिक संशोधन करके जनरल वर्ग को उस से वंचित कर दिया। ऐसे में जनरल वर्ग अब क्या करें। उन्होंने कहा कि चुनावों की आहट सुनाई दे रही है और चरणजीत सिंह चन्नी मंत्रिमंडल की कई बैठकें हो चुकी है। लेकिन उन्होंने जनरल कैटिगरी कमीशन तथा भलाई बोर्ड का गठन नहीं किया। अगर चुनाव आचार संहिता लग गई तो फिर ऐसा करना मुश्किल हो जाएगा। सरकार के पास केवल 8- 10 दिन ही बाकी है। ऐसे में उसे जरनल वर्ग के सब्र का इम्तिहान ना ले कर जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here