पहली कैबिनेट बैठक में 25 हजार नौकरियां देने का फैसला ऐतिहासिक: संदीप कुमार टिम्मा

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहली कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभागों में 25000 नौकरियां देने का ऐतिहासिक फैसला किया। यह फैसला बहुत ही सराहनीय कदम है। शायद ही इससे पहले किसी नवगठित सरकार ने इस तरह का निर्णय लिया होगा। उक्त बातों का प्रगटावा समाज सेवक एवं पूर्व प्रदेश डायरैक्टर पीएसआईसी संदीप कुमार टिम्मा ने करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों ने जिस सोच से प्रदेश में आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन दिया था। इस फैसले से लोग बहुत खुश है। अब उन्हें अपने सपने सच्च होने की उम्मीद बड़ी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शपथ लेने के बाद नवगठित कैबनिट की बैठक शनिवार को कुल 25,000 सरकारी नौकरियां देने का प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 युवाओं को भर्ती किया जाएगा और अन्य सरकारी विभागों में 15,000 रिक्त पदों को भरा जाना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार को नकेल कसने के लिए भी आप सरकार सख्त दिखाई दे रही है, जिसके लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन हैल्पलाइन नंबर की घोषणा की है। उन्होंने आस व्यक्त की कि चुनावों के दौरान राज्य की जनता से आम आदमी पार्टी ने जो वादे किए थे वह सरकार जल्द पुरे करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here