कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने अहियापुर से तल्ला का 87.25 लाख की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के वन, वन्यजीव और श्रम मंत्री संगत सिंह गिलजियां ने अहियापुर से तल्ला गांव तक  87.25 लाख की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एक्सीयन मंजीत सिंह, प्रधान नगर कौंसिल गुरसेवक मार्शल, बाबू रूप लाल,पूर्व प्रधान हरी कृष्ण सैनी, प्रिंसीपल हरी चंद शर्मा, आशु वैद, डा. बलदेव राज,गुलशन अरोड़ा, दिनेश संगर औऱ उपप्रधान सुरिंदर जीत सिंह बिल्लू  भी उपस्थित थे । चौड़ा कर मज़बूती से बनाई जा रही सड़क का शिलान्यास करते हुए गिलजियां  ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र  उड़मुड़  के अलग अलग गांवों में अब लगभग 14 करोड़ लागत से 58 किलोमीटर ओर संपर्क सड़को का निर्माण करवाया जा रहा है ।

Advertisements

गिलजियां ने कहा कि अहियापुर में पार्क निर्माण के साथ साथ बंद पड़े सेवा केंद्र को भी खुलवाया जा रहा है। इस मौके अहियापुर वासियो ने विकास कार्यो लिए गिलजियां का सम्मान किया गया। इस मौके प्रदीप सैनी, शाम सुंदर वैद, ओमकार वैद,पिंकी संगर,गुरमुख सिंह, बब्बू  शारदा, विपन मरवाहा,ओम पूरी, राजेश लाडी, बिल्लू सैनी, राज कुमार, हनी के वैद, अमित जैन,गोल्डी कपिला,विनोद कुमार,  महिंद्र अहियापुरी,मलकीत सिंह,सनी कलसी, लक्ष्मण महिंद्रू  थे ।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here