शामचौरासी: नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस, आप व अकाली दल पार्टी सहित कुल 36 उम्मीदवार मैदान में

शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: दीपक मट्टू। 14 फरवरी को होने वाले नगर कौंसिल चुनावों को लेकर हलका शाम चौरासी में पड़ते नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस, आप और अकाली दल पार्टी सहित कुल 36 उम्मीदवारों ने निगम के चुनावों में अपनी अपनी किस्मत आजमाई है। अगर इस बार की नगर निगम के चुनावों की बात की जाए तो पहले से जयादा वोटर भी थोड़े समझदार हो गए है और किसको वोट डालनी है यह भी कोई भी खुलकर नहीं बता रहा।

Advertisements

कुछ लोगों ने अपने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि वो भी चाहते है कि इस बार पुराने अच्छे लोगों ही चुना जाए और कुछ पुराने चेहरे को हटाकर कुछ नए लोगों को मौका दिया जाए। वार्डों के हिसाब से अगर बात की जाए तो वार्ड नंबर-1 से हरभजन कौर कांग्रेस, कांता देवी अकाली दल, बलविंदर कौर आम आदमी पार्टी, सुखविंदर कौर आजाद, वार्ड नंबर-2 से अमित कुमार कांग्रेस, मंगल कुमार मंगी अकाली दल, यमुना देवी आम आदमी पार्टी, वार्ड नंबर-3 से कुलविंदर कौर कांग्रेस, स्वराज अकाली दल, मंजीत कौर आजाद, सोनिया देवी आजाद, वार्ड नंबर-4 से कुलजीत सिंह कांग्रेस पार्टी से, जगदीश कुमार आम आदमी पार्टी, दुपिंदर सिंह अकाली दल से, वार्ड नंबर-5 से उमीदवार बलजिंदर कौर कांग्रेस से, हरबंस कौर अकाली दल, किरण बाला आम आदमी पार्टी से और संदीप रानी आजाद, वार्ड नंबर-6 से बलवीर सिंह कांग्रेस पार्टी से, विजय कुमार आजाद, दलजिंदर सोहल अकाली दल से, सुरिंदर सिंह आम आदमी पार्टी, दविंदर कुमार आजाद, वार्ड नंबर-7 से जीवन ज्योति कांग्रेस दलजीत कौर अकाली दल, पूनम शर्मा आम आदमी पार्टी, किरण कुमारी आजाद, वरिंदर कौर आजाद, वार्ड नंबर-8 से निर्मल कुमार कांग्रेस से, सुरिंदर कुमार अकाली दल से, हरजीत सिंह आजाद उमीदवार, वार्ड नंबर-9 से गुरजीत कांग्रेस से, दलजीत राय अकाली दल से, सरबजीत फत्तू आजाद उमीदवार से चुनाव मैदान में उतरे है।

शाम चौरासी नगर कौंसिल में इस बार न तो बसपा ने अपने चुनावचिन्न से कोई उम्मीदवार का ऐलान किया है और न ही भाजपा ने शाम चौरासी नगर कौंसिल चुनावों में अपने पार्टी के चुनावचिन्ह से कोई उमीदवार ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here