भाजपा के तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से की तौबा, पार्टी से दिया इस्तीफा

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)। टांडा में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान जत्थेबंदियों के विरोध के चलते शुक्रवार को जत्थेबंदियों की प्रेरणा के कारण भाजपा के 3 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से तौबा कर दी है और पार्टी की मेंबरशिप से भी इस्तीफा दे दिया है|

Advertisements

किसान मजदूर संघर्ष मति के टांडा के ज़ोन प्रधान परमजीत सिंह भुल्ला, लोक इंकलाब मंच के सर्प्रस्त हरदीप खुद्दा व दोआबा किसान कमेटी के नेता प्रिथपाल सिंह की उपस्थिति में चुनाव लड़ने से तौबा करने वाले उम्मीदवारों बलजीत सिंह वार्ड नं-8, बलजीत सिंह की पत्नी जसविंदर कौर वार्ड नं-7 और वार्ड नं. 4 से भाजपा उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह ने यह ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा की किसान विरोधी नीतियों से अवगत हो चुके हैं और भाजपा का बाईकाट करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं|

उन्होंने कहा कि किसानों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हैं और किसान आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हैं| उन्होंने अपील की कि उनको और किसी भी अन्य भाजपा उम्मीदवार को वोट न डाली जाए| किसान जत्थेबंदियों के उक्त नेताओं ने इन उम्मीदवारों के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अनदाताओं की जंग में हर एक देश वासी को अपना योगदान देना चाहिए| इस मौके मंदीप सिंह दीपा, सनी मॉडल टाउन, बबलू सैनी, रमणीक सिंह, मनप्रीत सिंह राजा, प्रदीप कंधाली, जसकीरत लोधीचक व अन्य उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here