गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी: मैडम सोनीया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार अपने राज्य की भलाई और विकास की नीति पर चलते हुए गावों का सर्वपक्षीय विकास करवाने में सफल साबित हो रही है। उक्त बात महिला विंग के महासच्वि मैडम सोनीया ने हलका चब्बेवाल के गांव सिंघपुर में चल रहे काम का जायजा लेने उपरांत व्यक्त की। इस मौके पर उन्होंने गांव में करवाए जा रहे काम का नीरिक्षण किया और वहीं गांव के लोगों से बातचीत की। उन्होंने गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी और प्रयोग किये जाने वाले मैटिरियल की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानिया जानी और कहा कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या गांव वासियों को आती है तो वह उन्हें अवगत करवाएं जिसके बाद वह डा. राज से बात कर तुरंत उस समस्या का समाधान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब की देखरेख में राज्य के गांवों में विकास के काम करवाए जा रहे हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी गांवों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विकास कार्यों को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि अगर इन कामों में किसी प्रकार की समस्या या रूकावट पेश आ रही है तो उनके ध्यान में लाया जाए ताकि वह उस समस्या का समाधान करवा सकें। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजू सिंघपुर, सरपंच सतनाम सिंह, सुरिंदर कौर सम्मति सदस्य, पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह, मक्खन सिंह पंच, सुखदेव सिंह पंच, हेमलता, गुरपाल कौर, कुलदीप कौर, मलकीत सिंह पंच, रणजीत कौर, रिंकी समूह गांव वासी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here