यूथ कांग्रेस ने रोकी रेल, किया किसानों के समर्थन में प्रदर्शन

youth-congress-protest-favour-farmers-hoshiarpur-rail-roko

better-think-new-advt-hoshiarpur-एम.पी. में किसानों पर हुए अत्याचार के लिए केन्द्र और एम.पी. सरकार जिम्मेदार:नवप्रीत रैहल-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के निर्देशों पर रेल रोको आंदोलन के तहत होशियारपुर के रेलवे स्टेशन पर रेल रोक कर केन्द्र की भाजपा सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। यूथ अध्यक्ष रोहित जोशी और नवप्रीत रैहल की अगुवाई में बड़ी संख्या में युवाओं ने रेल रोक कर केन्द्र व मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर रोहित और नवप्रीत ने कहा कि भाजपा सरकारें किसानों के हकों की रक्षा करने में असफल साबित हुई है, जिसका नतीजा यह रहा है कि आज किसानों को सडक़ों पर उतर कर अपने हकों के लिए आवाज उठानी पड़ रही है तथा भाजपा सरकार उसे दबाने के लिए गोली का

Advertisements

youth-congress-protest-favour-farmers-hoshiarpur-rail-roko

सहारा लेने लगी है। जिसके चलते मध्यप्रदेश में 4 किसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार व मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हकों की रक्षा के लिए जल्द ही उचित कदम न उठाए तो आने वाले समय में पूरी यूथ कांग्रेस किसानों के समर्थन में और कड़ा संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही किसानों के हितों की रक्षा की है और भविष्य में भी वह अपने इस कथन पर अटल रहेगी।
इस मौके पर हरजिंदर कौर, सौरव खुल्लर, साबी दसूहा, दिनेश वालिया, गोल्डी कमालपुर, हरजोत संघा, गौरव, कमल भट्टी, जगदीप सिंह, विनोद कुमार, मेजर सिंह सरपंच तथा सोढी ओत्तोवाल सहित बड़ी संख्या में यूथ कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here