पंजाब वासियों के लिए आशा की किरण है अकाली दल: एन.के.शर्मा

पटियाला (द स्टैलर न्यूज़)। पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एन.के.शर्मा ने कहा है कि पंजाब में अकाली दल की सरकार के कार्यकाल के दौरान जिस तरह से विकास कार्य हुए हैं उसके आधार पर अब पंजाब के लोगों के लिए केवल अकाली दल की आशा की किरण है। एन.के.शर्मा आज गांव मैस, दाणा मंडी भादसों, गांव दुल्लती, नराता कालोनी, यंग फार्म भादसों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने आज भादसों में चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी किया। उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकार में एयरपोर्ट निर्माण, आधुनिक तकनीलक से सडक़ निर्माण, थर्मल प्लांट निर्माण,आईटी सिटी, मेडिसिटी आदि बने। पिछले करीब आठ वर्षों से पंजाब का विकास रूक गया है। पंजाब के लोग दो बार राजनीतिक तजुर्बे करके देख चुके हैं।

Advertisements

अब वह इसके पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग यह मान चुके हैं कि सूबे का विकास शिरोमणि अकाली दल के साथ ही संभव है। शर्मा ने कहा कि जिस तरह से अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल द्वारा चलाई जा रही पंजाब बचाओ यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है उससे साफ हो चुका है कि पंजाब के लोग अब केवल ऐसे नेताओं को बागडोर सौंपना चाहते हैं जो केंद्र में पंजाब के अधिकारों की आवाज को बुलंद करें। कार्यक्रमों के दौरान आप नेता यादविंदर सिंह व गुरदीप सिंह ने आदमी पार्टी छोडक़र अकाली दल में शामिल होने के ऐलान किया। एन.के.शर्मा ने आप छोडक़र आए नताओं को सिरोपाओ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, नाभा हलका इंचार्ज मक्खन सिंह लालका, लखवीर लौट, अकाली नेता बघेल सिंह, व्यापार विंग भादसों के प्रधान रणधीर सिंह ढींडासा, सतिंदर टोहड़ा, सर्कल जत्थेदार गुरजंट सिंह, रणजीत घुंदर, गुरतेज तेजी, सोनी भुल्लर, चेतन शर्मा, गोपी मिश्रा, पाल सहोली, जस्सा खोख, गुरसेवक सिंह गोली, सुरजीत सिंह नंबरदार, सुखजीत सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here