सरबत दा भला ट्रस्ट ने समाज सेवा में जोड़ा एक और कदम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरबत दा भला ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरैक्टर डा. एसपी सिंह ओबरॉय जी के योग्य दिशा निर्देशन में ट्रस्ट के होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी, उपप्रधान बी एस रंधावा द्वारा सिमरन गिल्ल निवासी अट्टलगढ मुकेरियां को उसकी कॉलेज फीस के लिए योगदान संबंधी चैक दिया गया। सिमरन की माता मीनू ने बताया कि उनकी बेटी ने मैट्रिक में 94 प्रतिशत एवं प्लस टू में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। जिसके परिणाम स्वरूप उसे कोयंबटूर में एयरोस्पेस पढ़ाई के लिए दाखिल करवाया गया है। जहां भी उनकी बेटी 90 प्रतिशत से ऊपर ही अंक प्राप्त कर रही है। घर की हालत ज्यादा अच्छी ना होने के कारण कर्ज लेकर बेटी की पढ़ाई करवाई जा रही है।

Advertisements

श्री साहनी ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि सिमरन की पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके। बीएस रंधावा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा विधवा एवं बेसहारा बहनों को लगातार मासिक पेंशन भी वितरित की जा रही है। जिसके लिए डा. एस पी सिंह ओबरॉय अपनी जेब से ही फंड उपलब्ध करवा रहे हैं। इस मौके होशियारपुर इकाई के सदस्य जगमीत सिंह सेठी, नरेन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, राकेश भार्गव एवं लखविंदर कौर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here