डेंगू-मलेरिया से बचाव को निगम ने शुरु की फागिंग

foging-by-nagar-nigam-hoshiarpur-mayor-shiv-sood-started-work

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur-शहर के वार्डों में फोगिंग स्प्रे के कार्य की मेयर शिव सूद ने किया शुभारंभ-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गर्मियों के मौसम दौरान मच्छर, मक्खियों की संख्या में बढ़ौतरी होने कारण फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा फोगिंग स्प्रे करने के कार्य की शुरुआत मेयर शिव सूद ने की। नगर निगम के ई.ओ रमेश कुमार, कार्यकारिणी इंजीनियर नरेश बत्ता, एस.डी.ओ हरप्रीत सिंह, चीफ सैलटरी इंस्पैक्टर नवदीप शर्मा, सैंनटरी इंस्पैक्टर जनक राज और राहुल शर्मा भी इस मौके पर उनके साथ थे। मेयर शिव सूद ने बताया कि स्प्रे करने के साथ मच्छर व मक्खियों द्वारा फैलाई जा रही बीमारियों की रोकथाम की जा सकेगी। नगर निगम द्वारा 5 जुलाई से 2 अगसत तक

Advertisements

हर रोज 2 वार्डों में सांय 5 बजे से फोगिंग स्प्रे की जाएगी। शहर की तंग व छोटे बाजारों में हैंडी फोगिंग मशीन केसाथ स्प्रे की जाएगी। इसमें रविवार छुट्टी वाले दिन फोगिंग स्प्रे नहीं की जाएगी। बरसात और तेज हवाओं के समय फोगिंग नहीं चलाई जाएगी, फोगिंग शडियूल मुताबिक न होने वाले वार्ड को अगले दिन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज वार्ड नं 1 व 2 में फोगिंग स्प्रे की जा रही है। उन्होंने लोगों को अपील की कि छत पर रखी पानी की टैंकियों के ढंगन अच्छी तरह बंद करके रखे, पानी रखने वाले वर्तनों, वालटियों ढंगकर रखे, अपने घरों के आस-पास पानी इक्_ा न होने दे ताकि मलेरिया और डेंगू के लारवे को पैदा होने पर रोक लगाई जा सके।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here