युवाओं को शारीरिक तंदरूस्ती के प्रति जागरूक करना सराहनीय: संत बाबा बलवंत सिंह

manish

-इंजी. मनीष गुप्ता (बिल्ला ब्रिक्स) ने गांव चगरां में अपनी माता के नाम पर जिम किया युवाओं को समर्पित-
होशियारपुर: युवाओं को नशा व अन्य कुरीरियों से बचाने के उद्देश्य एवं युवा वर्ग को शारीरिक तंदरूस्ती के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रमुख समाज सेवी एवं उद्योगपति इंजी. मनीष कुमार गुप्ता (बिल्ला ब्रिक्स) ने अपनी माता स्व. प्रेम गुप्ता की याद में गांव चगरां को एक जिम खोलकर युवाओं को समर्पित किया। जिम का उद््घाटन संत बाबा बलवंत सिंह जी हरखोवाल वालों ने किया। इस मौके पर बाबा बलवंत सिंह जी ने कहा मनीष गुप्ता ने युवाओं को शारीरिक तंदरूस्ती के प्रति जागरूक करने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है तथा इससे इनकी माता की याद भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग कुरीतियों से दूर होकर शारीरिक तंदरूस्ती हासिल करे इससे बड़ी एक मां को क्या श्रद्धांजलि हो सकती है। बाबा जी ने युवा वर्ग को जिम का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर इंजी. मनीष गुप्ता ने जिम खोलने संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाके के युवाओं को एक बेहतर दिशा देने के लिए ऐसे प्रयास हम सभी को करने चाहिए। इस मौके पर गांव के सरपंच अमनदीप ने गुप्ता परिवार द्वारा खोले गए जिम के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनीष गुप्ता के भाई संदीप गुप्ता, पत्नी कुशा गुप्ता, बेटा रोहित गुप्ता, कंचन गुप्ता, बिक्रम पटियाल, रमनदीप सिंह, विजय राणा, पंच दीप, नंबरदार कुमार, पंच बिल्ला संदीप सहित अन्य पंचायत सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो:- गांव चगरां में मनीष गुप्ता द्वारा गांव में खोले गए जिम का उद््घाटन करते संत बाबा बलवंत सिंह जी हरखोवाल वाले।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here