प्राइड आॅफ कुल्लू के लिए आखिरी मौका

download-नगर परिषद क्षेत्र कुल्लू की महिलाओं का पंजीकरण 10 तक – कुल्लवी नाटी व संस्कृति को मिलेगी वैश्विक पहचान: कंवर-
कुल्लू, (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव में होने वाली सामूहिक नाटी ‘प्राइड आॅफ कुल्लू’ के लिए नगर परिषद क्षेत्र कुल्लू की महिलाएं भी अपना पंजीकरण करवा सकती हैं। यह पंजीकरण सहायक आयुक्त कार्यालय में दस अक्तूबर तक किया जाएगा। दशहरा उत्सव समिति के उपाध्यक्ष एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि ‘प्राइड आॅफ कुल्लू’ के लिए अभी तक जिले भर से लगभग साढे ग्यारह हजार महिलाएं अपना पंजीकरण करवा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर को रथ मैदान में होने वाली यह नाटी गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाड्र्स में भी स्थान पा सकती है। अतः सभी प्रतिभागी महिलाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। उपायुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष हुए इसी तरह के आयोजन को लिम्का बुक आॅफ रिकाड्र्स में जगह मिलने से कुल्लू जिला और इसके लोकनृत्य को एक बहुत बड़ी पहचान मिली है। इसी को देखते हुए इस बार दशहरा उत्सव आयोजन समिति गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाड्र्स के लिए प्रयास करने जा रही है। यह नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए समिति ने बारह हजार महिलाओं की भागीदारी का लक्ष्य रखा है। गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाड्र्स में सबसे बड़े सामूहिक लोकनृत्य के रूप में दर्ज होने पर सभी प्रतिभागी महिलाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी और दशहरा उत्सव समिति बाकायदा सर्टिफिकेट देकर इन महिलाओं को पुरस्कृत करेगी। उन्होंने बताया कि ‘प्राइड आॅफ कुल्लू’ बेटियों को समर्पित होगा और इसका प्रतीक पहले ही जारी किया जा चुका है। उपायुक्त ने कुल्लू शहर की सभी इच्छुक महिलाओं से इस आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह कीर्तिमान स्थापित होने पर कुल्लू की नाटी व लोकसंस्कृति को वैश्विक पहचान मिलेगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here