पंजाब के मानसा और बठिंडा जिले से संबंधित हैं मणिकर्ण घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुई टूरिस्ट बस के सवार

964209858-रविवार को मिले आठ शवों में से 6 की हुई पहचान, सोमवार को भी मिले हैं सात और शव, नहीं हो पाई पहचान-23 जुलाई को 68 यात्री बस समेत पार्वती नदी में समा गए थे।-
कुल्लू, (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): कुल्लू के एस.डी.एम. रोहित राठौर ने आज यहां बताया कि लारजी डैम में रविवार को मिले आठ शवों में छह की शिनाख्त कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ये शव 23 जुलाई 2015 को मणिकर्ण घाटी में गांव सरसाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई टूरिस्ट में पंजाब से आए श्रद्धालुओं के हैं। उन्होंने बताया कि शवों की पहचान भूषण सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव जोगा जिला मानसा, मनप्रीत सिंह पुत्र धर्म सिंह गांव जोगा जिला मानसा, मेवा सिंह पुत्र बलबीर सिंह गांव लेलेवाला तहसील तलवंडी साबो जिला बठिंडा, गुरजंत सिंह उर्फ जंता सिंह पुत्र नंद सिंह निवासी लेलेवाला, तहसील तलवंडी साबो जिला बठिंडा, माला सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी जोगा जिला मानसा, अमरजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी लेलेवाला तहसील तलवंडी साबो जिला बठिंडा के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी डैम से सात शव मिले हैं जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। एस.डी.एम. ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से शिनाख्त किए गए मृतकों के परिवारों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है तथा अभी जैम में तलाश जारी है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here