कृषि कार्य करते समय शारीरिक अंग गंवाने वालों को वित्तीय सहायता की गई भेंट: चेयरमैन गुप्ता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मार्किट कमेटी के चेयरमैन राजेश गुप्ता की तरफ से हादसा ग्रस्त 6 लाभपात्रियों को 3 लाख 40 हजार रुपये की वित्तीय सहायता भेंट की गई। इस मौके पर श्री गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई इस वित्तीय सहायता पाने वालों में जरनैल सिंह पुत्र सरवन सिंह गांव अभोवाल तहसील भूंगा को 65 हजार रुपये, मिस सिया पुत्री मंगल सिंह निवासी बस्सी मुस्तफा को 40 हजार रुपये, बलदेव सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी धामियां खुर्द को 50 हजार रुपये, शकुंतला देवी पत्वी राजिंदर कुमार पुरहीरां को 65 हजार रुपये, रजनी पत्वी बलराम गांव तगड़ां, को 65 हजार रुपये, महिंदर सिंह पुत्र साधू सिंह गांव रंजवां को 55 हजार रुपये की वित्तीय सहायता शामिल है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि कृषि का काम करते समय जिमींदार व मजदूरों के साथ कोई हादसा हो जाता है तो उसका शारीरिक अंग के हिसाब से वित्तीय सहायता दी जाती है। मार्किट कमेटी को उपरोक्त 6 केस प्राप्त हुए थे। जिनकी पड़ताल के उपरांत उनके खाते में आरटीजीएस कर दी गई है। उन्होंने जिमींदारों व मजदूरों को अपील की कि जिस किस के ध्यान में भी कोई आए वह तुरंत मार्किट कमेटी कार्यालय में आकर फार्म भर सकता है ताकि संबंधित व्यक्ति को वित्तीय सहायता का लाभ मिल सके। इस मौके पर उनके साथ सचिव जुगराजपाल सिंह, लेखाकार राजिंदर सिंह, मिस जतिंदर कौर मंडी सुपरवाइजर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here