चंडीगढ़ का टैक्सी चालक बना करोड़पति, जीता बैसाखी बंपर-2018 का इनाम

चंडीगढ़,। पंजाब राज्य लाटरी विभाग की तरफ से बैसाखी बंपर -2018 के डेढ़ -डेढ़ करोड़ रुपए के पहले दो इनामों में से एक इनाम श्री निर्मल सिंह पुत्र श्री सोहन सिंह, निवासी गाँव लेलां, जि़ला पटियाला का निकला है जो कि चण्डीगढ़ में टैक्सी चालक है। श्री निर्मल सिंह की तरफ से खऱीदी गई टिकट नं-बी -758200 पर यह इनाम दावा कर दिया गया है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते लाटरी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि बैसाखी बंपर -2018 का ड्रा 18 अप्रैल, 2018 को लुधियाना में निकाला गया था और श्री निर्मल सिंह ने यह टिकट गाँव माणकपुर जि़ला पटियाला के शिवा लाटरी से खऱीदी थी। उन्होंने बताया कि यह टिकट एजेंट मैस. स्किल लोटो सल्यूशनज़ प्रा. लिम. लुधियाना और सब एजेंट अंशु लाटरी एजेंसी जीरकपुर की तरफ से बेची गई थी।

प्रवक्ता अनुसार श्री निर्मल सिंह ने पंजाब राज्य लाटरी विभाग द्वारा पूरी ईमानदारी और पारदर्शी ढंग के साथ ड्रा निकाले जाएं सम्बन्धित अपनी ख़ुशी और तसल्ली का प्रगटावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here