स्टेडियम के निर्माण कार्य का खेल अधिकारी गुरप्रीत ने लिया जायजा

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। राजकीय कॉलेज टांडा में मंजूर करवाए खेल स्टेडियम के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। जिसके चलते खेल विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने निर्माण स्थल कॉलेज की ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस नेता एडवोकेट दलजीत सिंह गिलजियां भी मौजूद थे। मैदान का निरीक्षण करते हुए जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह व लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन मंजीत सिंह ने कॉलेज में बनने वाले खेल स्टेडियम के निर्माण, अलग-अलग मैदानों और सहूलतो के बारे में जानकारी हासिल की।

Advertisements

इस मौके पर जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से बनाए जा रहे ब्लॉक लैवल के खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए 1 करोड़ 56 लाख की पहली किश्त जारी हो चुकी है और पंजाब स्टेट स्पोट्र्स कौंसिल चंडीगढ़ की तरफ से इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। खेल स्टेडियम में पविलियन, हैंडबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन मैदानों के साथ-साथ ट्रैक का निर्माण होगा। इस दौरान कांग्रेस नेता एडवोकेट दलजीत सिंह गिलजियां ने कह कि स्टेडियम निर्माण में विधायक गिलजियां की अगुवाई में स्टेडियम के अगले पड़ाव के लिए ग्रांट की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर नगर कौंसिल प्रधान हरी कृष्ण सैनी, पार्षद गुरसेवक मार्शल, पार्षद राजेश लाडी, सुरिंदरजीत सिंह, बिल्लू सैनी, विनोद सैनी, प्रदीप सैनी, राज कुमार राजू, ब्रिज मोहन शर्मा, प्रदीप विरली इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here