17 जनवरी को चलेगी जेजों से अमृतसर तक रेल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। लंबे समय से चली आ रही गढ़शंकर इलाके की मांग आखिर पूरी होने जा रही है, जिसका श्रेय केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला को जाता है। उपरोक्त शब्द यूथ डेवेलपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चैयरमैन संजीव तलवाड़ ने जेजों से अमृतसर तक चलने वाली रेलगाड़ी की तैयारियों का जायजा लेने के अवसर पर कहे।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि किसी भी इलाके के विकास के लिए यातायात के साधनों का बहुत महत्व होता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने पहले इलाके में सडक़ों का जाल बिछाया और अब रेल यातायात का विस्तार कर व्यापार की नई संभावनाएं पैदा की हैं। तलवाड़ ने कहा कि पहले भी इस इलाके के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणी अकाली दल ने जी तोड़ प्रयास किए हैं और अब इस रेल के शुरु होने से इलाके में और भी विकास संभव हो पाएगा।

इस मौके पर अशोक परमार सरपंच जेजों, बाल कृष्ण अध्यक्ष सरपंच यूनियन, शिव सरपंच हरजीआणा, अकाली नेता दीपा ने भी विजय सांपला का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस रेल से जेजों एक बार फिर व्यापार की बुलंदियों को छुऐगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here