महाजन दंपत्ति जल दिवस कार्यक्रम व पॉलीथिन मुक्त कुंभ में योगदान देने हेतु आए आगे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हरियावल पंजाब मुहिम होशियारपुर इकाई की विशेष बैठक बीरवल नगर में सम्पन्न हुई। बैठक दौरान वरिष्ठ एडवोकेट एव जिला संयोजक हरियावल पंजाब अजय गुप्ता विशेष रूप से हरियावल प्रहरियों संग बातचीत के लिए उपस्थित रहे । उन्होंने हरियावल पँजाब मुहिम के 22 मार्च जल दिवस कार्यक्रम व वर्ष 2021 पोलोथिन मुक्त कुंभ में विशेष रूप से सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा जल संरक्षण विषय पर 22 मार्च को एसडी कालेज होशियारपुर में चर्चा होगी और जल संरक्षण का संकल्प भी लिया जाएगा। इस दौरान मैडम पूजा महाजन को जिला सह संयोजक हरियावल पंजाब नियुक्त किया गया। इस दौरान वर्ष 2021 पोलोथिन मुक्त पर चर्चा दौरान वरिष्ठ एडवोकेट व जिला संयोजक अजय गुप्ता व प्रो. तरसेम महाजन ने बताया कि आज विश्वभर की नजर कुंभ पर्व दौरान पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों पर रहेगी।

Advertisements

किस प्रकार भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों द्वारा पोलोथिन मुक्त कुंभ का आयोजन होगा कयास लगाए जा रहे है इस कुंभ दौरान 15 करोड़ श्रदालु गंगा स्न्नान हरिद्वार में करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियावल पँजाब मुहिम द्वारा घर घर मे कपड़े के थैले बनवाने व दान स्वरूप प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में थेले लेने का कार्य चल रहा है जिससे वर्ष 2021 पोलोथिन मुक्त कुंभ में सभी घर बैठे भी आहुति डाल सके। ये हरिद्वार का कुंभ घर घर मे कुंभ का साक्षी होगा । आज सभी भारतीय इस मुहिम में सहयोग देने को तैयार है। इस मौके देवम गुप्ता, मीडिया प्रभारी विकास, आस्था व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here