5 दिन में मांगे न मानी गई तो संघर्ष पर उतरेंगे आउटसोर्स पर काम कर रहे निगम कर्मी: भट्टी, हंस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम में आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों को उनका बनता हक दिलवाने के लिए सफाई कर्मचारी कमिशन के लोकसभा होशियारपुर के इंचार्ज कमल भट्टी व सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान राजा हंस तथा चेयरमैन सन्नी लाहौरिया की अगुवाई में निगम अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर कमल भट्टी ने बताया कि 2019 में कर्मियों को जो वेतन मिलता था उसमें वृद्धि करने की बजाए कटौती करके कर्मचारियों के साथ छल किया गया है। जिसके चलते आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2020 में सरकार द्वारा एक पत्र जारी करके कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने को कहा था। लेकिन, अधिकारियों ने यह कहते हुए वृद्धि नहीं की थी कि सरकार ने वो फैसला वापिस ले लिया था। लेकिन, दुख की बात है कि अधिकारियों ने यहां पर कर्मियों को उनका हक नहीं दिया पर वाटर सप्लाई विभाग में कार्यरत कर्मियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिला था।

Advertisements

कमल भट्टी ने बताया कि इस बारे में निगम कमिशनर अमित पांचाल से भेंट की गई तथा उन्हें कर्मियों की मांगों संबंधी बताया गया। इस पर श्री पांचाल ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि 5 दिन में इस संबंधी कार्यवाही को अमल में लाकर उन्हें रिपोर्ट दी जाए। इस दौरान कमल भट्टी ने स्किल्ड व अनस्किल्ड कर्मियों संबंधी भी मामला उनके ध्यान में लाकर कर्मियों को उनका बनता हक देने की मांग की। भट्टी ने बताया कि अगर 5 दिन में कर्मियों की मांगे पूरी न कि गई तो उन्हें मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर ट्यूबवैल आपरेटर यूनियन प्रधान दीलिप कुमार, राकेश सिद्धू, निशांत कैंथ, जसवीर सिंह, शिव प्रसाद व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here