अंडर-23 वर्षावाधित मैच में होशियारपुर व लुधियाना को मिला एक-एक अंक

Playing Cricket

 narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur– लुधियाना के निखिल चौधरी ने 145 रन व होशियारपुर की ओर से आशीश घई व करण चावला ने 4-4 खिलाडिय़ों को आऊट किया-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर -23 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के जोन-ए के मैच में बारिश के कारण कोई नतीजा नहीं निकल सका इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर व लुधियाना के मध्य खेले गए दो दिवसीय मैच में बारिश के कारण मैच पूरा न होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला इस मैच में लुधियाना की टीम ने टॉस जीतकर

Advertisements

IAS Coaching Hoshiarpur

पहले बल्लेबाजी करते हुए 380 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा निखिल चौधरी ने 143 रन, कशिश पनेजा 45 रन, संदीप सिंह 38 व जशन जैन तथा सुखविंदर सिंह ने 33-33 रन का योगदान दिया। होशियारपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीश घई ने 28 ओवरों में 115 रन देकर 4 विवेट, करण चावला ने 104 रन देकर 4 विवेट तथा परमजोत ने दो खिलाडिय़ों को आऊट किया। उन्होंने बताया कि इस बर्षावाधित लीग मैच में कोई नतीजी न निकलने के लिए एक-एक अंक दिया। उन्होंने कहा कि होशियारपुर अगला मुकाबला 23-24 जून को अमृतसर के साथ अमृतसर में होगा।

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here