कैंसर अस्पताल बनने के साथ रोगियों को मिलेगी राहत : पवन आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस के जिला प्रधान व हलका विधायक शामचौरासी पवन कुमार आदिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंजाब विधानसभा सैशन दौरान मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा समाज के हर एक वर्ग को जो सहूलियतें दी गई है। वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि बजट में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए 50 करोड़ रुपए की राशी जारी करने की घोषणा के साथ कैंसर पीडि़त मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ कैंसर के मरीज अपने जिले में ही बीमार का इलाक करवा सकेंगे। उनको दूसरे जिलों में इलाक करवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सरकारी कालेजों की दिख बदलने के लिए 10 करोड़ रुपए जारी करने की घोषमा की है। उन्होंने कहा कि छोटे व दरमियान किसानों ( पांच एकड़़ तक) के लिए दो लाख रुपए तक का समूचा फसली कर्जा माफ करना ही

Advertisements

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur

सराहनीय कदम है। इसके साथ 10.25 लाख किसानों को लाभ होगा। जिनमें पांच एकड़़ तक वाले 8.75 लाख किसान शामिल है। उन्होंने कहा कि खुदकुशी के साथ पीडि़त परिवारों की एकस-ग्रेशिया राशी भी मौजूदा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने का सरकार का बढिय़ा फैसला है। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा इंडस्ट्री को 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली देना भी प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए 50 हजार रुपए तक के कर्जे माफ करने संबंधी भी कदम उठाए जा रहे है। इसके अलावा राज्य की सभी ट्रक यूनियन भंग करने का फैसला भी अपने आप में प्रशंसनीय फैसला है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को नर्सरी से लेकर पी.एच.डी. तक मुफ्ट शिक्षा मुहैया करवाने के साथ लड़कियों को आगे बढऩे के मौके मिलेगे।

IAS Coaching Hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here