प्रधानमंत्री जीवन रक्षक दवाईयों को कर मुक्त करें: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एमज़ एन.जी.ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन कपूर ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि कोरोना महामारी को मध्यनज़र रखते हुए जीवन रक्षक दवाईयों को 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक एक साल के लिए कर मुक्त किया जाये, जिससे की रोगियों को इलाज करवाने में ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Advertisements

प्रधान रमन कपूर ने अपने पत्र में लिख की आई.वी. फल्यूड जो कि जीवन रक्षक दवाईयों की श्रेणी में आता है की कीमतों में बेतहाशा वृद्धी हो रही है। वृद्धी का मुख्य कारण प्लास्टिक के दानों केे मुल्यों में वृद्धी है, जिसका पहले का दाम 86 रु प्रति किलो था अब उसका दाम 140 रु प्रति किलो हो गया है।

इसके कारण समूचे भारत में आई.वी. फल्यूड बनाने बाली कम्पनियों ने 500 एम.एल बोतका के दाम 1.50 रु के करीब तथा 100 एम.एल. की बोतल के दाम 40 लगभग 40 पैसे बढ़ा दिये हैं। इस पर अभी 12 प्रतिशत जी.एस.टी लगता है अगर सकार इसे कर मुक्त कर दे तो कीमतों में काफी कमी आ सकती है जिसका सीधा लाभ रोगियों को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here