सराहनीय फैसला: अब सिविल अस्पताल में मुफ्त होगा डायलसिस

gau-seva-nai-soch-ashwani-gaind-hoshiarpur-विधायक अरोड़ा ने सुविधा शुरु करने पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई में सत्ता आसीन होते ही जनता से किए वायदों को पूरा करना शुरु कर दिया है तथा इसी कड़ी के तहत सरकार ने डायलसिस के मरीजों को बड़ी राहत प्रदान की है। जिसके तहत सरकारी अस्पताल में डायलसिस पूरी तरह से मुफ्त किया जाएगा। सरकारी फीस 750 रुपये भी नहीं लिए जाएंगे। उक्त जानकारी विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने दी। विधायक अरोड़ा ने बताया कि सरकार द्वारा शुरु की गई इस योजना का उन लोगों को बेहद लाभ मिलेगा जिन्हें माह में 3-4 बार डायलसिस करवाना पड़ा है। सरकार के इस फैसले से डायलसिस के

Advertisements

मरीजों को लाखों रुपये बचेंगे और उनके परिजनों पर भी आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। विधायक अरोड़ा ने बताया कि इससे पहले सरकारी अस्पतालों में डायलसिस करवाने पर 750 रुपये की फीस देनी पड़ती थी, जो कई मरीज नहीं दे पाते थे तथा वे ईलाज से वंचित होने को मजबूर हो रहे थे। मरीजों की इस परेशानी को समझते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त डायलसिस सुविधा शुरु की गई है ताकि कोई भी मरीज ईलाज से वंचित न रह सके। विधायक अरोड़ा ने इसे सरकार का एक सार्थक कदम बताया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्ममहिंद्रा का धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डायलसिस के मरीजों को सरकारी अस्पताल में मिलने वाली इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। विधायक अरोड़ा ने सरकारी अस्पताल के अधिकारियों को भी दिशानिर्देश दिए हैं कि वे सरकारी अस्पताल में आने वाले डायलसिस के मरीजों को सरकारी द्वारा शुरु की गई इस सुविधा का पूरा लाभ दें।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here