सरकारी कालेज होशियारपुर में यूथ फैस्टिवल धूमधाम से शुरु

festival-govt-college

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सरकारी कॉलेज होशियारपुर में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ जोन-बी का 23 से 26 सितंबर तक चलने वाले क्षेत्रीय युवक व विरासती मेला धूमधाम से प्रारंभ हो गया। जिसमें हलका विधायक सुंदर शाम अरोड़ा व डा. सुरजीत पात्र मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इसके साथ पंजाब विश्वविद्यालय के डायरैक्टर यूथ वैल्फेयर निर्मल जोड़ा व डी.ए.वी. कालेज के प्रिंसीपल डा. नीरजा ढींगरा उपस्थित थे। इसमें चौदह कॉलेज के विद्यार्थी 60 आइटमों में भाग लें रहे है। सबसे पहले कॉलेज के प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह ने आए हुए मेहमानों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।

Advertisements

youth-festival-started-govt-college-hoshiarpur-punjab.JPG

इसके बाद ज्योति प्रज्वलित की रस्म पूरी की गई। पंजाब विश्वविद्यालय के डायरैक्टर यूथ वैल्फेयर निर्मल जोड़ा ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि ऐसे युवक मेले होते रहने चाहिए ताकि मानव की जिंदगी में बदलाव आथा रहे। इस समय डा. सुखवीर कौर की पुस्तक रीता वाले गीत का विमोचन किया गया। डा. सुरजीत पात्र ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि मेलों में हम अपने सभ्याचार, विरासत और कला को संभाल कर रखते है। हमें अपने आप को कला को समर्पित करके ऐसे मेले में भाग लेना चाहिए।

youth-festival-started-govt-college-hoshiarpur-punjab.JPG

पहले दिन शब्द भजन, क्लासिकल म्युजिक वोफल, ग्रुप सिंगिग इंडियन, फॉक डांस, हैरीटेज एण्ड आर्ट एण्ड क्राफ्ट आईटमस, रंगोली आदि मुकाबले करवाए गए। कालेज को हरा-भरा बनाए रखने के लिए आये हुए मेहमानों द्वारा कालेज में वृक्ष भी लगाए गए। मंच-संचालन की भूमिका प्रो. नवदीप कौर ने निभाई। कालेजों का स्टाफ, मेहमानों व विद्यार्थियों की उपस्थिति किसी सामाजिक मेले से कम नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here